सीरियल में, विद्या की हालत बहुत खराब है और वो अपनी हालत के लिए अभिरा को कोस रही हैं। वो अरमान से वादा लेती है कि वो अभिरा को सबक सिखाकर रहेगा।
अरमान भी साफ कर देता है कि वो अभिरा को सबक सिखाकर रहेगा। वहीं दूसरी तरफ अभिरा अरमान को मंदिर में समझाने की कोशिश करती है
लेकिन अरमान गुस्से में मटका तोड़ देता है और कहता है कि इसे जोड़कर दिखाओं।
अरमान का कहना है कि उनका रिश्ता और विद्या की हालत मां की वजह से हुई है। अब अभिरा कुछ नहीं बोल पाती है।
आगे देखेगे कि, दूसरी तरफ अभीर चारू के प्यार में पड़ गया है लेकिन चारू का नंबर को कियारा चला रही है।
अभीर चारू की तारीफ करता है तो कियारा को लगता है कि वो उसकी तारीफ कर रहा है। अब शो में अभीर कियारा और चारू को लेकर नया बवाल होने वाला है।
अरमान अभिरा को सबक सिखाने के लिए कॉलेज पहुंच गया है जहां कॉलेज के सारे लोग अभिरा को ताने देते हैं कि कैसी लड़की है.
अपनी सास को ही जेल पहुंचा दिया है। अभिरा अरमान से बात करने की कोशिश करती है लेकिन अरमान अभिरा को इग्नोर करती हैं।
आने वाले एपिसोड में, अभिरा की जान खतरे में पड़ने वाली है क्योंकि वो कमरे में फंसने वाली है। अब अरमान एक बार फिर अपने दिल के हाथों मजबूर होकर अभिरा की जान बचाएगा।