टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, चारु और अभीर की शादी में फुल ऑन धमाका होगा, जिससे TRP में भी तेजी से उछाल आएगा।
जैसा कि हमने आपको बताया कि चारु के भागने की वजह से अभीर कियारा को अपनी दुल्हनिया बना लेगा, लेकिन चारु शादी छोड़कर भागती क्यों है।
इसके बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक चारु को गायब करने के पीछे संजय का हाथ होगा।
जी हां! चारु जैसे तैसे घर वापस पहुंचेंगी और अभीर को कियारा के साथ देख वह हैरान रह जाएगी।
शो में आप आगे देखेंगे कि, चारु अभीर से सवाल करेगी कि उसने चारु का इंतजार क्यों नहीं किया। इन सबके बीच ही शिवानी का राज भी खुलने वाला है।
जी हां! शादी के ड्रामे के बीच यह भी सच बाहर आएगा कि अरमान की असली मां शिवानी है, जो कि जिंदा है।
यह सच सुन अरमान हैरान रह जाएगा, और भागा भागा अपनी मां से मिलने पहुंचेगा, अभीरा भी उसके साथ ही जाएगी।
वहीं जब RK को पता चलेगा कि अरमान ही आरु है, वह बेहोश हो जाएगा।
कुल मिलाकर ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल का आने वाला एपिसोड जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर होने वाला है।
Explore