आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आज का दिन अक्षरा के लिए बहुत मुश्किल भरा होने वाला है क्योंकि उसकी मुलाकात दोबारा मनीष से होने वाली है। होता ये है कि अभीरा और मनीष मिलकर रात में चॉकलेट खाते हैं और वो चॉकलेट नशे वाली होती है और दोनों को ही हल्का-हल्का नशा हो जाता है।