सीरियल 'अनुपमा' में इस समय दीवाली का जश्न मनाया जा रहा है। ऐसे में शाह परिवार में कलेश न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता।
दीवाली के मौके पर भी सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, वनराज की बीमारी की वजह से बा और बापूजी के घर में रुपए पैसे की तंगी आ जाती है।
ऐसे में बा और बापूजी दीवाली के मौके पर बिजनेस शुरू करते हैं। दोनों मिलकर मोहल्ले के लोगों के लिए मिठाई बनाते हैं।
इस मिठाई को बेचने में अनुपमा बा और बापूजी की मदद करती है। ये बात मालती को जरा भी पसंद नहीं आती है।
मालती अनुपमा को सबक सिखाने का फैसला करती है। जल्द ही मालती कुछ ऐसा करने वाली है जिसकी वजह से अनुपमा की जिंदगी में भूचाल आ जाएगा।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा छोटी अनु का साथ मिलकर गिफ्ट पैक करेगी। इस दौरान अनुज जानने की कोशिश करेगा कि अनु को पढ़ाई में कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है।
छोटी अनु बताएगी कि उसे मैथ में काफी चीजें समझ नहीं आ रही हैं। अनुज को याद आएगा कि मालती ने अनुपमा की पढ़ाई लिखाई पर सवाल उठाए थे।
इस दौरान मालती आग में घी डालने की कोशिश करेगी। मालती साबित करने की कोशिश करेगी कि अनुपमा एक अच्छी मां नहीं है।
दूसरी तरफ शाह परिवार के लोग दीवाली के दिन खूब डांस करेंगे। मोहल्ले के लोग वनराज और उसके परिवार को जलील करना शुरू कर देंगे।
लोग कहेंगे कि समर की मौत का परिवार को कोई दुख नहीं है। ऐसे में वनराज सबकी बोलती बंद कर देगा। अनुपमा भी छोटी अनु के साथ दीवाली मनाएगी।
इस दौरान अनुपमा छोटी अनु को गिरने से बचाएगी। मालती इस मौके का भी पूरा फायदा उठाएगी। जल्द ही अनुपमा की वजह से छोटी अनु की मौत होने वाली है।