शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था अरमान का ओवर पजेसिव बिहेवियर देखकर अभिरा बुरी तरह से चिढ़ जाएगी और वह अरमान से झगड़ा कर बैठेगी. इस दौरान विद्या अरमान को खूब समझाने की कोशिश करेगी.
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अभिरा से पुकी की वजह से खूब लड़ेगा और कहेगा कि अभिरा पुकी का अच्छे से ध्यान नहीं रख पा रही है. अरमान की बात सुनकर अभिरा के दिल को बुरी तरह से ठेस पहुंचेगी.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान की बात सुनकर अभिरा बुरी तरह से भड़क जाएगा और वह कहेगी कि अरमान आखिर क्यों अपने ऑफिस पर ध्यान नहीं दे रहा है. अभिरा की बात सुनकर अरमान की दिमाग थोड़ा शांत होगा और वह अपने ऑफिस की तैयारी करेगा.
उधर रूही दक्ष के साथ पोद्दार हाउस वापस आ जाएगी और फिर अभिरा और रूही मिलकर पुकी और दक्ष पर खूब प्यार लुटाएंगी. इस दौरान मनीष अपनी दोनों बेटियों की नजर उतारेगा और भगवान का शुक्रियादा करेगा.
उधर रूही अरमान के रवैये को लेकर टेंशन में होगी और मनीष से कहेगी कि उसे अभिरा की चिंता है. हालांकि मनीष के कहने पर रूही पूरी तरह से शांत हो जाएगी.
उधर पुकी को बुखार हो जाएगा, जिसको लेकर अभिरा और सभी घरवाले टेंशन में आ जाएंगे, इसके बाद वह डॉक्टर को बुलाएंगे, फिर डॉक्टर अभिरा को बताएगी कि छोटे बच्चे को बुखार होने बेहद ही नॉर्मल है.
अरमान को पुकी की तबियत के बारे में पता चलेगा तो वह दौड़ा-दौड़ा पोद्दार हाउस पहुंचेगा और इस दौरान वह अभिरा को खूब खरी-खोटी सुनाएगा.
वह अभिरा से कहेगा कि वह कभी एक अच्छी मां नहीं बन सकती. क्योंकि उसने पुकी को जन्म नहीं दिया है.
अरमान की बात और तानों से अभिरा बुरी तरह से टूट जाएगी और फूट-फूटकर रोने लगेगी. इसके बाद कावेरी गुस्से में अरमान को थप्पड़ जड़ देगी.
लेकिन बावजूद इसके अरमान कावेरी के साथ बहस करेगा और कहेगा कि आपने ही कहा था कि ये कभी अच्छी मां नहीं बन सकती तो अब वह ऐसा क्यों कर रही है और यहीं पर एपिसोड खत्म हो जाएगा.