क्योंकि अगर कावेरी पौद्दार के बेटे और बहू एक नहीं हुए तो लोग बोलेंगे कि अभिरा गई, लेकिन इस घर की नीव हिलाकर गई।’ इसके बाद, इधर माधव, अभिरा को समझाने की कोशिश करेंगे। हालांकि अभिरा, माधव को खुद से दूर करने के लिए उनके साथ बदतमीजी करेगी। उधर, कृष कस्टर्ड लेकर गोयनका हाउस पहुंच जाएगा।