ईशान और निशिकांत गुस्से में वहां जाएंगे। सूर्य प्रकाश सवि से इम्प्रेस हो जाएगा। वह सवि की दुकान में चाय बनाएंगे और सवि की तारीफ सबके सामने तारीफ करेंगे। वह अपनी कहानी सुनाएंगे कि आटे की चक्की पर काम करने के साथ पढ़ाई करते थे। वह सवि के साथ सेल्फी लेंगे। राव साहब, निशिकांत और ईशान देखते रह जाएंगे।