टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामे खत्म ही नहीं हो रहे हैं। इस सीरियल में अरमान, रूही और अभिरा की जिंदगी आपस में उलझी हुई है। अरमान और रूही की शादी होने ही वाली थी।
लेकिन बीते एपिसोड में अरमान ने रूही को मंडप में ही अकेला छोड़ दिया। वह चीख चीखकर अभिरा के लिए अपना प्यार जाहिर करता हुआ दिखा।
इतना ही नहीं, माधव अभिरा को मसूरी जाने से रोक लेता है, लेकिन अभिरा की तबीयत बिगड़ने से वह अस्पताल पहुंच जाती है। अब लेटेस्ट एपिसोड में अरमान चीजों को सुलझाने की कोशिश करता हुआ नजर आएगा।
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, दादी सा अरमान को गोयनका हाउस के बाहर खरी खोटी सुनाती है। वह उसे गंदा खून और सड़क से उठाया हुआ पत्थर कह देती है।
जिस वजह से वह टूट जाता है। इसके बाद दादी सा वहां से निकल जाती है और अरमान के साथ सिर्फ कृष रह जाता है। दादी सा घर पहुंचकर खुली आंखों से सपना देखती है कि अरमान अभिरा को शादी करके घर ले आया है और अभिरा उन्हें टशन दिखाती है।
वह दादी सा से घर की चाबी का गुच्छा छीन लेती है और अरमान खुश होता है। तभी दादी सा को होश आ जाता है।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, पोद्दार हाउस में सबके चेहरे लटके हुए होते हैं। विद्या की हालत भी खराब हो जाती है। इन सबके बीच माधव अभिरा को अस्पताल में बता देता है कि अरमान ने रूही से शादी नहीं की।
ये सुनकर अभिरा हैरान रह जाती है। अरमान भी वापिस गोयनका हाउस के अंदर चला जाता है और रूही से माफी मांगता है। इस दौरान वह रूही को बताता है कि कैसे वह अभिरा के प्यार में पागल है।
इन सबके बाद माधव अभिरा को अपने घर लेकर जाता है, जहां वह अपने प्यार के साथ रहता है। यहां पर अभिरा का स्वागत काफी यूनिक स्टाइल में होता है और माधव अभिरा को यहीं रहने की सलाह देता है।