हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में गुरुवार 13 जून 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा सबसे मिलकर मसूरी की बस में बैठ जाती है और अरमान-रूही भी शादी के लिए तैयार हो जाते हैं।
वही मनीषा यानी अरमान की चाची उसे रोकने की कोशिश करती है और अभिरा से अपने प्यार का इजहार करने के बारे में समझाती है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, अरमान और रूही की वरमाला की रस्म की तैयारी होती है और रूही को फूलों की चादर से ढक कर हॉल में लाया जाता है। यहां पर अरमान और रूही एक दूसरे को वरमाला पहनाने खड़े होते हैं, लेकिन अरमान शादी से पीछे हट जाता है।
अरमान साफ बोलता है कि वह रूही से शादी नहीं कर सकता। वह उससे प्यार नहीं करता। इस मौके पर रूही चीख-चीखकर पूछती है कि वह किस्से प्यार करता है। तब अरमान अभिरा का नाम लेता है, जो सुनकर सब चौंक जाते हैं।
इस दौरान मनीष गोयनका का गुस्सा भी सातवें आसमान पर होता है और जब जब अरमान अभिरा का नाम लेता है, तो वह उसे थप्पड़ मार देता है। मनीष गोयनका पोद्दार परिवार को खूब सुनाता है।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, गोयनका हाउस में चल रहे इस ड्रामे से दूसरी तरफ अभिरा भी बस में हंगामा कर देगी। अभिरा उस बस में तमाशा करने के बाद नीचे उतर जाएगी और सीधा माधव से मुलाकात करेगी। पहले तो वह माधव को अस्पताल के कपड़ों में देखकर हैरान रह जाती है,
लेकिन जैसे ही माधव उसे कुछ बताने वाला होगा, तभी उसे चक्कर आ जाते हैं और तब माधव उसे अस्पताल लेकर जाता है। वहीं, गोयनका हाउस में मनीष गोयनका पोद्दार फैमिली को घर से निकल जाने के लिए कहता है और दादी सा सभी को लेकर चली जाती है। इस दौरान दादी सा का हाथ अरमान पर उठ जाता है।
शो से जुड़े लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिरा को प्रेग्नेंट बताया जा रहा है। लेकिन बॉलीवुड लाइफ के एक रिपोर्ट की मानें तो बेहोश अभिरा को माधव हॉस्पिटल लेकर जाते हैं। हॉस्पिटल से माधव अरमान को कॉल करते हैं। अभिरा के बारे में सुनते ही अरमान मंडप पर रूही से शादी तोड़ कर अभिरा से अपने प्यार का ऐलान कर देता है।
ये सुनकर रूही का दिल चकनाचूर हो जाता है। इसके बाद रूही अरमान की कार के सामने खड़ी हो जाती है और उसे उसकी सगाई की अंगूठी भी लौटा देती है। अब क्या वाकई अभिरा प्रेग्नेंट है और अब कैसे अरमान और अभिरा का मिलन होगा? ये सब देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है।