लेकिन जैसे ही माधव उसे कुछ बताने वाला होगा, तभी उसे चक्कर आ जाते हैं और तब माधव उसे अस्पताल लेकर जाता है। वहीं, गोयनका हाउस में मनीष गोयनका पोद्दार फैमिली को घर से निकल जाने के लिए कहता है और दादी सा सभी को लेकर चली जाती है। इस दौरान दादी सा का हाथ अरमान पर उठ जाता है।