टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में अब जैसे-जैसे अभिरा ने पौद्दार परिवार को अपने रंग में रंग लिया है, वैसे-वैसे कावेरी पौद्दार की खिसियाहट और उनका चिड़चिड़ापन बढ़ता जा रहा है। कावेरी पौद्दार को लगने लगा है कि अब कोई उनकी बात नहीं सुनता और सब अभिरा को ही पूछते हैं।
ऐसे में उनका रसूक और रुतबा परिवार में घट रहा है। लिहाजा अभिरा और अरमान से जीतने के लिए कावेरी पौद्दार एक आखिरी चाल चलेंगी और देखना होगा कि अब दादी सा की इस चाल का अरमान और अभिरा के रिश्ते पर क्या असर पड़ेगा।
सीरियल के रविवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान उस जगह पर पहुंच चुका है,जहां अभिरा ने उसे बुलाया है। अरमान को यकीन नहीं होता है कि अभिरा उसे प्रपोज कर रही हैं और बार-बार अभिरा को आई लव यू करने को कहता है।
अभिरा अपने साथ हथकड़ी लेकर आती है क्योंकि उसके पास अंगूठी खरीदने के पैसे नहीं थे, तो माधव की हथकड़ी लेकर आ जाती है और इस बात को लेकर अरमान अभिरा का मजाक भी बनाता है।
जिसके बाद दोनों तुम क्या मिले गाने पर रोमांटिक डांस करते हैं और एक दूसरे के सामने दिल खोलकर रख देते हैं। अभीरा इमोशनल भी हो जाती है लेकिन अरमान अभिरा को संभाल लेता है।
दोनों को दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में सजा देखकर कावेरी पौद्दार अपनी आखिरी चाल चलेगी और कहेगी, "धूम-धाम से शादी करना, सारी रस्में निभाना, हम तुम्हें नहीं रोकेंगे। लेकिन आज कावेरी पौद्दार की अदालत में अपना सच साबित करो।
हम दोनों में से तुम्हें किसी एक को चुनना होगा।" क्योंकि अरमान कुछ नहीं बोलेगा और अभिरा का हाथ थामे रखेगा तो दादी सा खिसियाकर कहेंगी, "हमें तुम्हारा जवाब मिल गया अरमान।" दादी सा अभिरा से कहेंगी- मुबारक हो लड़की। आज तुम्हारे रास्ते का सबसे बड़ा कांटा हट गया।
दादी सा अपना सूटकेस पैक करके पौद्दार हाउस से रवाना होते हुए कहेंगी कि हम यह घर छोड़कर जा रहे हैं। दादी सा को घर छोड़कर जाता देखकर परिवार के सभी लोग उनके पीछे दौड़ेंगे और उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे।
लेकिन क्या दादी सा रुकेंगी? क्या हर बार की तरह अभिरा फिर से अरमान के परिवार को बचाने के लिए अपने प्यार और रिश्ते की कुरबानी दे देगी? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब अगले एपिसोड में मिलेंगे।