Jhanak 13 July 2024: झनक की लाइफ में हुई नए प्यार की एंट्री? सीरियल में लवर बॉय के आते ही आया महा ट्विस्ट...
स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते हैं। अबतक आपने शो में देखा कि झनक अपने जीवन की नई शुरुआत करने के लिए मुंबई पहुंच चुकी है।
अब आप देखेंगे कि उसे नौकरी भी मिल गई है। हालांकि, उसे गुरुजी के केयरटेकर की नौकरी मिली है। गुरुजी का किरदार शो में नया है। वो एक यंग आर्टिस्ट है, जो डांस सिखाता है। उन्हीं का ध्यान रखने का काम झनक को मिला है।
इधर बोस परिवार में अर्शी के ठीक होने की खुशी है। हालांकि, छोटॉन और बड़ी मां झनक को लेकर परेशान है।
सीरीयल गॉसिप की मानें तो झनक के जीवन में नए प्यार की एंट्री होने वाली है। डांस सिखाने वाले गुरुजी झनक का डांस देखकर उससे प्यार करने लगेंगे।
हालांकि, झनक से प्यार की शुरुआत से पहले गुरुजी झनक को डांट भी लगाएंगे। आप देखेंगे कि झनक गुरुजी के लिए चाय लेकर आएगी। उन्हें चाय पसंद आएगी, लेकिन वो उससे कहेंगे कि अगली बार चाय वैसी ही बनाए जैसी उन्हें पसंद है।
इसके बाद, वो अपने स्टूडेंट्स को डांस सिखाने लगते हैं। झनक किचन से ही स्टूडेंट्स को डांस करते देखती है। उसका इस तरह से देखना कुछ स्टूडेंट्स को पसंद नहीं आता है, तो वो उसकी शिकायत करते हैं।
इसके बाद, गुरुजी झनक को बुलाकर डांट लगाते हैं। वो उससे कहेंगे कि डांस देखना एक बात है, और डांस करना बहुत मुश्किल।
क्या अब झनक गुरुजी से नाराज होकर उन्हें डांस करके दिखाएगी? झनक अपने डांस से करेगी गुरुजी को इंप्रेस? क्या अनिरुद्ध को होगी झनक के मुंबई में होने की खबर?
बता दें, झनक शो में झनक का किरदार निभाया है हिबा नवाब ने, अनिरुद्ध का किरदार निभाया है कृषाल अहूजा ने और अर्शी का किरदार निभाया है चांदनी शर्मा ने।