Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 14 July 2023: मंजरी से भिड़ेगी अक्षरा, लगाएगी अकल ठिकाने, शो में आएगा ये ज़बरदस्त ट्विस्ट

आज सीरियल के शुरूआत में दिखाया जाएगा की अक्षरा और मनीष अबीर के लिए खाना बना रहे होते हैं। तभी कयराव मनीष को अपने साथ काम के लिए ले जाता है और अक्षरा अबीर के स्कूल जूते देने के लिए बिरला निवास चली जाती है।
लेकिन अक्षरा गैस ऑन छोड़ देती है। वहीं दूसरी तरफ रूही और अबीर स्कूल की किताबों पर कवर चढ़ा रहे हैं।
मंजरी अभिमन्यु को कॉल कर कहती है की मैंने अबीर का टिफिन पैक कर दिया है तू घर आजा अबीर के स्कूल का पहला दिन है।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की मंजरी अबीर का बैग पैक कर रही होती है, तभी वो देखती है की किताबों पर अबीर शर्मा लिखा है।
इसे देख मंजरी भड़क उठती है और सारे कवर फेक देती है। इसे देख महिमा मंजरी को ताना मारते हुए कहती है की कवर से नाम मिटा दोगी, अबीर के मन से कैसे मिटाओगी।
अबीर बच्चा है उसे अपने माता-पिता चाहिए, लेकिन तुमने उससे उसका सब छीन लिया है। वो इस घर में खुश नहीं है, इस बात को सुन मंजरी कहती है की अबीर उदास है लेकिन सच जानना उसका हक है।
सीरियल में आगे दिखाया जाता है की अक्षरा बिरला निवास पहुंच जाती है, जिसे देख मंजरी उसको भला बुरा कहने लगती है।
इसे सुन अक्षरा मंजरी को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहती है की हम सब कुछ हार गए, अपना बच्चा और घर भी, लेकिन आप अपनी नफरत नहीं हाटी, आपने कभी हमें अपना माना ही नहीं।