Anupama 14 July 2023 Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।
सीरियल के करंट ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुज अनुपमा को अमेरिका जाने से पहले फोन करता है, लेकिन तभी पीछे छोटी अनु की चीखने की आवाज आती है।
छोटी अनु कहती है की मम्मी मुझे आपकी जरुरत है, जिसे सुन अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। इस खास रिपोर्ट में जानिए की सीरियल में आज क्या ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा की अनुज छोटी अनु से कहेगा की मम्मी को जाना ही था, लेकिन मैं तुम्हे दोनों का प्यार दूंगा।
तभी उसे अनुपमा दिखाई देने लगती है और कहता है कि मैं जानता था की तुम जाओगी जरूर, लेकिन जब तुम चली गई हो तो मुझे और छोटी को तुम्हारी बहुत याद आ रही है।
काश तुम्हे अपनों में और सपनो में किसी एक को नहीं चुनना होता। तुम्हारे बगैर सांस तो ले रहा है, लेकिन जी नहीं पा रहा है।
इसी दौरान अनुपमा तेज-तेज रोने लगता है। वो कहता है की मैं अपनी अनु को एक ही बात कहूंगा की अपना सपना पूरा करना और वापिस मत आना।
सीरियल अनुपमा (Anupama) में आगे दिखाया जाएगा की बा और बाबूजी अनुपमा के लिए भगवान के सामने प्राथना करते हैं। बापू जी अनुज से छोटी अनु का हाल पूछते हैं, उसकी के जवाब में अनुज कहता है की ठीक नहीं है, लेकिन मैं संभाल लूंगा।
अनुज बापू जी को रोते-रोते गले लगा लेता है। इसी दौरान छोटी अनु की आवाज आती है और मम्मी के लिए जिद करती है, जिसे देख सब इमोशनल हो जाते हैं।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की वनराज अनुज से पूछता है की अगर तुम बुरा ना मानो तो हम छोटी अनु को शाह हाउस ले जाएं। उसे इस समय प्यार की जरूरत है ना की ट्रीटमेंट की। इस बात को सुन अनुज वनराज की बात मान जाता है और छोटी अनु को शाह हाउस भेज देता है।