आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, कावेरी को ब्लैकमेलर कॉल करेगी और वह आने वाले खतरे से पहले उसे चेतावनी देगा. शिवानी अभिरा के परिवार से मिलने का फैसला करेगी.
लेकिन इस दौरान अंधेरे में वह कावेरी से टकरा जाएगी, शिवानी कावेरी की आवाज को पहचानने की कोशिश करेगी. इसके बाद माधव अंधेरे में शिवानी का हाथ पकड़ लेगा और दोनों को एक-दूसरे के लिए कनेक्शन फील होगा.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रोहित माधव को अभिरा की मदद के लिए बुलाएगा और शिवानी और विद्या आपस में बातचीत करेंगी. इसके बाद लाइट आ जाएगी, उधर आरके ढोल लेकर आएगा और कहेगा कि वह अभिरा के लिए कुछ भी कर सकता है.
दूसरी ओर अरमान भी ढोल लेकर आ जाएगा, जिसके बाद आरके और अरमान के बीचज जंग छिड़ जाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा.
अभिरा को ढूंढते-ढूंढ़ते शिवानी की नजर कावेरी पर पड़ जाएगी और उसे पैनिक अटैक आ जाएगा, शिवानी की ये हालत देखकर अभिरा उसके पास पहुंचेगी और उसकी मदद करेगी, दूसरी ओर कावेरी भी शिवानी को देख लेगी और शॉक्ड हो जाएगी.
शो में आप देखेंगे कि, शिवानी को देख कावेरी को गहरा सदमा लगेगा और वह ये सोचेगी की अगर शिवानी के वापस आने से पोद्दार हाउस बुरी तरह से बर्बाद हो जाएगा.
वहीं फंक्शन के बाद पोद्दार परिवार वापस लौट आएगा. तभी विद्या का गुस्सा फूट पड़ेगा, वह गोयनका परिवार और अभिरा को खूब खरी खोटी सुनाएगी और कहेगी कि अभिरा ने सरेआम आरके को फंक्शन में लाकर अरमान और पोद्दार परिवार की बेइज्जती करी है.
रूही विद्या को चुप रहने के लिए कहेगी लेकिन विद्या का पारा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा, जिसके बाद अरमान गुस्से में सामान उठाकर फेंक देगा.
दूसरी ओर अभिरा आरके से कहेगी कि वह शिवानी का ध्यान रखे. उधर अरमान की हालत देखकर माधव कहेगा कि वह अभिरा से बात करे और अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश करे.