Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 14 December 2024: मौत के मुंह में पहुंचा अरमान, यमराज से प्राण छीनकर लाएगी अभिरा...
आज टीवी में आप देखेंगे कि, अभिरा ने खाना पीना छोड़ दिया है और पूरा परिवार उसे संभालने की कोशिश कर रहा है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 14 December 2024: मौत के मुंह में पहुंचा अरमान, यमराज से प्राण छीनकर लाएगी अभिरा...
अरमान अभिरा से मिलने के लिए पहुंचता है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 14 December 2024: मौत के मुंह में पहुंचा अरमान, यमराज से प्राण छीनकर लाएगी अभिरा...
जहां अभीरा उससे बात नहीं करती हैं। अभीर अरमान को अभिरा से दूर करने की कोशिश करता है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 14 December 2024: मौत के मुंह में पहुंचा अरमान, यमराज से प्राण छीनकर लाएगी अभिरा...
लेकिन अरमान अभिरा को खुद का ख्याल रखने के लिए कहता है। वहीं दूसरी तरफ रूही दक्ष को संभाल नहीं पा रही है।
रोहित बताता है कि दक्ष भूखा है तो उसे फॉर्मूला दूध पिला दे लेकिन रूही ऐसा नहीं करती है। रूही वो काम नहीं करना चाहती है जो अभिरा करती थी।
शो में आप आगे देखेंगे कि, वहीं पूरा पोद्दार परिवार अभिरा को वापस लाने के लिए मनीष के घर पहुंच जाता है।
जहां दोनों परिवारों में अभिरा का ख्याल रखने को लेकर लड़ाई होती है। मनीष कहता है कि आपने हमेशा अभीरा को दुख पहुंचाया है।
तो विद्या कहती है कि आपने भी अभिरा का दुख कभी नहीं समझा। वहीं अरमान को अपने ही ऑफिस में चोट लग जाती है।
और सिर के अंदर की खून भर जाता है। रोहित और माधव मिलकर उसे अस्पताल लेकर जाते हैं।
जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ये बाद अभिरा को पता चलती है तो वो परेशान हो जाती है।
NEXT
Explore