आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा रस्म के लिए नीचे आने को तैयार नहीं है और दादीसा को लग रहा है कि पहले ही इतनी बेइज्जती हो चुकी है और अब नहीं।
लेकिन रूही अरमान का काम आराम कर देती है और वो अभीरा को समझाती है कि ये परिवार की इज्जत का सवाल है..और अरमान भी अपना किया हुआ वादा निभा रहा है, तो तुम भी निभाओ…।
अब अभीरा समझ चुकी है और वो फोन की मदद से साड़ी पहनकर नीचे रूही के साथ पहुंच जाती है।
रस्मों में पहले से नाच-गाना हो रहा है। अब मुंह-दिखाई की रस्म शुरू होती है तो अभीरा को नहीं पता कि करना क्या है। अरमान इशारा करता है कि लोगों को हाथ जोड़कर नमस्ते करो..।
वहां मौजूद औरतें रुही को अभीरा से ज्यादा सुंदर बताती हैं और दादीसा को ये बात बहुत पसंद आती है। हालांकि दादीसा और सूरज मिलकर अभीरा की बेइज्जती करते हैं।
शादी के बाद की दूसरी रस्म शुरू होती है, जिसमें अंगूठी को ढूंढना पड़ेगा। रस्म में अभीरा और अरमान दोनों जीत जाते हैं।
अगली रस्म में अपने-अपने पार्टनर को राजस्थानी वेशभूषा में सजाना होता है और अभीरा के पास पहले ये इसका एक्सपीरियंस है, सो वो जल्दी-जल्दी सब कर देती है और जीत जाती है।
इतना ही नहीं अभीरा ने तो दादीसा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इस दौरान अभीरा और अरमान काफी करीब भी आ जाते हैं लेकिन आगे आने वाले एपिसोड में अभीरा की साड़ी खुलने वाली है।