Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 14 December: सवि पर टूटेगा दुखों का पहाड़, आंखों के सामने होगी हारिणी की मौत
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की सवि अपनी मां के नक्शेकदम पर चल रही है। सवि भी सई की तरह सामने आने वाली हर मुश्किल का सामना कर रही है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 14 December: सवि पर टूटेगा दुखों का पहाड़, आंखों के सामने होगी हारिणी की मौत
इस समय सवि अपने आजोबा की खराब तबियत को लेकर परेशान है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि को पता चलता है कि ईशान उसके आजोबा का ऑपरेशन करवा रहा है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 14 December: सवि पर टूटेगा दुखों का पहाड़, आंखों के सामने होगी हारिणी की मौत
ये बात जानकर सवि इमोशनल हो जाती है। दूसरी तरफ ईशान सवि का सहारा बनने का ऐलान करता है। भवानी को भी अपनी गलती का एहसास हो जाता है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 14 December: सवि पर टूटेगा दुखों का पहाड़, आंखों के सामने होगी हारिणी की मौत
भवानी सबके सामने सवि से माफी मांगती है। इसी बीच सवि की जिंदगी में एक और तबाही मचने वाली है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, भवानी को शक होगा कि सवि और ईशान के बीच कुछ चल रहा है।
ऐसे में भवानी सवि और ईशान पर नजर रखने वाली है। दूसरी तरफ रीवा बार बार ईशान का रास्ता काटेगी। ईशान रीवा को दूर रहने के लिए कहेगा। ऐसे में रीवा सुरेखा से हाथ मिलाएगी।
सुरेखा और रीवा मिलकर सवि का नाम मीडिया में बदनाम कर देंगे। इस बार भी ईशान अपने बारे में फैली अफवाहों पर यकीन कर लेगा।
इस घटना की वजह से ईशान का खूब नाम बदनाम होगा। सुरेखा दावा करेगी कि सवि की वजह से उसके परिवार का नाम मिट्टी में मिल गया है।
सवि खुद को बेगुनाह साबित करने की कोशिश करेगी। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ड्रामा शुरू होने वाला है।
इस खुलासे की वजह से ईशा भी सवि से नाराज होने वाली है। सुरेखा अपने ही बनाए जाल में फंसने वाली है। इस हंगामे के बीच में सवि के घर में मातम छा जाएगा।
एक हादसे में हारिणी की जान चली जाएगी। हारिणी की मौत सवि को तोड़कर रख देगी। वहीं इस अफवाह की वजह से ईशान को सवि का हाथ थामना पड़ जाएगा।