Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 November 2023: इश्क में डूबे रूही-अरमान, लेकिन दादीसा ने पलटी दोनों की जिंदगी
आज के एपिसोड में रूही अरमान को मजाक-मजाक में गोद लिया बोल देती है और अरमान को ये बात चुभ जाती है।
रूही समझ जाती है कि अरमान को बुरा लगा है, वो उससे माफी मांगती है लेकिन अरमान करता है कि कुछ पुराने जख्म बचपन से जुड़े होते हैं और उन्हें भूल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
रूही को अपना बचपन याद आ जाता है कि कैसे उसने अपनी मां को खोया था। वो कहती है कि वो उसके दर्द को समझ सकती है लेकिन सिर्फ यही प्रार्थना करेगी कि दोनों का दर्द कम हो जाए।
इसी बीच पराली के धुएं से सबका दम घुटने लगता है और मनीष की हालत सबसे ज्यादा खराब होती है। अक्षरा अपने चेहरे को ढक कर सबकी मदद करती है लेकिन मनीष को अहसास होता है कि अक्षरा आस-पास है। रूही अक्षरा को पहचान भी जाती है लेकिन धुएं की वजह से उसे पकड़ नहीं पाती।
इसी बीच अक्षरा के युवराज पहुंच जाता है और सीधा अक्षरा के सामने शादी का प्रस्ताव रख देता है। वो अक्षरा के सामने ही कुंडली मिलाकर शादी की तारीख निकलवाता है।
अक्षरा को ये बात बर्दाश्त नहीं होती और दोनों मिलकर युवराज को बाहर का रास्ता दिखाती है लेकिन युवराज जाने से पहले दोनों को धमकी देकर जाता है कि इसका नतीजा बुरा होगा।जिसके बाद अक्षरा अभीरा का डांटती है कि वो कब ये सब बताने वाली थी।
लेकिन अभीरा का कहना है कि वो परेशान नहीं करना चाहती थी। दूसरी तरफ युवराज सूरज यानी अरमान के फूफा सा को जानता है, वो उनसे मिलता है और अरमान से भी अच्छी जान पहचान बनाता है।
आने वाले एपिसोड में दादीसा रूही को रोहित के लिए पसंद करती है और रिश्ते की बात चलाने के लिए कहती है, जबकि अभीरा को युवराज दोबारा परेशान करने के लिए पहुंच जाता है,लेकिन इस बार अभीरा युवराज को सबके सामने थप्पड़ जड़ देती है।