सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इस समय टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रहा है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' अनुपमा को भी रेटिंग के मामले में पछाड़ने की कोशिश कर रहा है।
इसी बीच मेकर्स सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी को और भी मजेदार बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
इस बात का सबूत सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का लेटेस्ट प्रोमो है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के प्रोमो की मानें तो जल्द ही ईशान सवि को सबके सामने प्रपोज करने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के प्रोमो में ईशान रोमियो बना दिख रहा है वहीं सवि जूलियट बनकर उसका साथ दे रही है। इस दौरान ईशान एक बहुत बड़ी गलती करने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, ईशान सवि के साथ मिलकर फेस्ट की तैयारी करेंगे।
फेस्ट में ईशान और सवि को रोमियो और जूलियट का किरदार निभाने को मिलने वाला है।
अपने डायलॉग्स बोलते समय ईशान को एक बार फिर से रीवा की याद आएगी। ईशान आई लव यू जूलियट बोलने की जगह रीवा का नाम लेगा। सवि ये बात सुनकर चौंक जाएगी। सवि समझ जाएगी कि ईशान किसी लड़की से प्यार करता है।
इस दौरान रीवा भी ईशान के पास पहुंच जाएगी। रीवा के आते ही सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में लव ट्राइएंगल शुरू हो जाएगा।
ईशान की आशिकी वाली मोहब्बत देखकर सवि का भी दिमाग खराब हो जाएगा। सवि को पता ही नहीं चलेगा कि वो कब ईशान को अपना दिल दे बैठी है।
जल्द ही सवि को इस बात का एहसास होगा। सवि ईशान को हासिल करने की कोशिश करेगी।
वहीं ईशान रीवा के साथ शादी करेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि सवि ईशान को हासिल करने के लिए कई रायते फैलाने वाली है।