शो में देखने को मिल रहा है कि पुकी की जन्म हो गया है, जिसके बाद अरमान के ओवर पजेसिव रवैये ने सभी घरवालों की नाक में दम कर दिया है. अरमान ना तो किसी को भी पुकी को हाथ नहीं लगाने दे रहा है.
शो के अपकमिग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान के सोने के बाद अभिरा पुकी के साथ खूब खेलेगी और वह उसे कभी लोरी सुनाएगी तो कभी घंटी की आवाज सुनाएगी, जिसके बाद पुकी आराम से सो जाएगी. अभिरा और पुकी को देखकर सभी परिवारवाले खुश हो जाएंगे.
वहीं जब अभिरा घरवालों से पुकी को लेने से लिए कहेगी तो हर कोई मना कर देगा, जिसके बाद अभिरा सबको समझाएगी कि अरमान की हरकतों की वजह से उन्हें पुकी से दूर रहने की जरूरत नहीं है. क्योंकि पुकी को अपनी बुआ का प्यार भी चाहिए और चाचा का भी.
वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी देखने को मिलेगा पुकी की रोने की आवाज सुनकर अरमान उठकर आ जाएगा और वह फिर से अपना गंदा व्यवहार शुरू कर देगा.
जिसके बाद अभिरा बुरी तरह से चिढ़ जाएगा और वह अरमान पर बुरी तरह से भड़क जाएगी और अपना सारा गुस्सा निकाल देगी. लेकिन बावजूद इसके अरमान अभिरा की बातों को बिल्कुल भी नहीं समझेगा.
इसके बाद चाची-सा अभिरा से माफी मांगेगी और कहेगी कि उसकी वजह से पुकी रोई है और अरमान भड़क गया है. हालांकि अभिरा चाची-सा को समझाएगी कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है क्योंकि बच्चा सोकर उठने के बाद रोता ही है.
वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जब कावेरी कहेगी कि उन लोगों की कोई गलती नहीं है तो विद्या चिढ जाएगी और कहेगी कि वह पुकी को सारी खुशियां देना चाहता है इसमें कुछ भी गलत नहीं है. कावेरी की बात सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा.
वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पूरे परिवार की बातों को सुनकर विद्या अरमान को समझाने के लिए जाएगी, जिसके बाद अरमान को अपनी गलती का अहसास होगा और वह कहेगा कि वह अभिरा से अपनी गलती की माफी मांगेगा.
वहीं शो में ये भी देखने को मिलेगा कि जब अरमान अभिरा से माफी मांगने जाएगा तभी कियारा आ जाएगी और वह उसे बताएगी कि मौसी जी पुकी से मिलने आई हैं.
लेकिन अरमान कियारा की गोदी में पुकी को नहीं देगा और वह मौसी जी से भी अजीब का व्यवहार करेगा, जिसके बाद हर कोई हैरान रह जाएगा और अभिरा तो नाराज होकर चली जाएगी.