आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा गुंडों से बचकर भागने की कोशिश करेगी.
इस दौरान अरमान भी सही समय पर पहुंच जाएगा. अरमान अभिरा और अपने बच्चे को जान पर खेलकर बचाने वाला है.
दूसरी तरफ रूही ऐलान करेगी कि अभिरा बच्चा चोर है और जो भी उसके बच्चे को वापस लाकर देगा उसे वो 50 लाख रुपए का इनाम देगी.
शो में आप आगे देखेंगे कि, अरमान अभिरा को लेकर अपने घर जाएगा. यहां पर अरमान रूही को उसका बच्चा लौटा देगा.
ऐसा होते ही अभिरा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. अभिरा अरमान को खूब कोसने वाली है.
अभिरा अरमान को बताएगी कि वो एक जिंदा लाश है. इतना ही नहीं अभिरा अपना और अरमान का रिश्ता भी तोड़ देगी.
अभिरा फैसला करेगी कि वो अरमान का घर छोड़ देगी. वहीं अरमान हार मानने से इनकार कर देगा.
अरमान अभिरा को मनाने निकल जाएगा. रास्ते में अरमान का एक्सीडेंट हो जाएगा.
अरमान के चोट लगते ही अभिरा बेसुध हो जाएगी. हालांकि मौत से जंग लड़ने के बाद अरमान को होश आ जाएगा.
NEXT
Explore