Anupama 12 December 2024: अनुपमा की जिंदगी में कांटे बोएगी पाखी, सलोनी करेगी अंश को ब्लैकमेल...
आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, माही प्रेम से पानी मांगती है ताकि वो व्रत तोड़ सके। लेकिन अचानक वहां खड़ी आध्या को चक्कर आने लगते हैं। ऐसे में प्रेम अपने हाथ से पानी पिलाकर आध्या का व्रत खोलेगा।
Anupama 12 December 2024: अनुपमा की जिंदगी में कांटे बोएगी पाखी, सलोनी करेगी अंश को ब्लैकमेल...
आध्या और प्रेम को पास देख माही के दिल पर सांप लोटने लगते हैं। पाखी आध्या के खिलाफ माही के कान भर जलती आग में घी डाल देती है।
Anupama 12 December 2024: अनुपमा की जिंदगी में कांटे बोएगी पाखी, सलोनी करेगी अंश को ब्लैकमेल...
इन सब बातों को सुन माही मन बना लेती है कि वो अब आध्या और प्रेम को अलग कर के दम लेगी। अंश सलोनी को शाह हाउस में लेकर आएगा।
Anupama 12 December 2024: अनुपमा की जिंदगी में कांटे बोएगी पाखी, सलोनी करेगी अंश को ब्लैकमेल...
सलोनी के हाव-भाव देख अनुपमा और बा को शक होता है। सलोनी ब्लैकमेल कर कहती है कि वो पुलिस को झूठी कहानी बताएगी कि अंश ने उसका फायदा उठाने की कोशिश की थी।
शो में आप आगे देखेंगे कि, आधी रात को प्रेम आध्या और अपने रोमांस का सपना खुली आंखों से देखता है। सपने में दोनों एक दूजे के काफी करीब थे।
इस दौरान प्रेम बातों-बातों में आध्या को अपनी दिल की बात कहता है।
सलोनी से पीछा छुड़ाने के लिए अंश बा के कमरें में जाकर उनके कमरें से तिजोरी की चाबी छुरा लेता है।
आधी रात को अनुपमा की आँख खुलती है और वो अनु की रसोई का गेट खुला पाती है।
अंश की दोस्त सलोनी अनु की रसोई पर डाका डालती है लेकिन इस दौरान वहां अनुपमा पहुंच जाती है।
गुंडे आध्या को बंधी बना लेते हैं लेकिन पेट में चाकू खाकर प्रेम उसकी जान बचा लेता है।
NEXT
Explore