आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, स्वर्णा और मनीष को जब से रूही के कोमा में जाने के बारे में पता चला है,

वह काफी दुखी है. दूसरी तरफ रोहित, अरमान से रिक्वेस्ट करता है कि ये बात किसी को ना बताए.
रोहित के बार-बार कहने पर अरमान उसकी बात मान लेता है. अरमान वादा करता है कि वह ये सच्चाई किसी और को नहीं बताएगा.
अरमान बच्चे को रखने के लिए राजी हो जाता है. डॉक्टर रूही के बच्चे के बारे में मनीष को बताने जाता है, तभी रोहित आकर मनीष से झूठ कह देता है.
शो में आप आगे देखेंगे कि, अभिरा, रूही के कमरे में जाती है और उसकी हालत देखकर रोने लगती है.
शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. रूही को होश आ जाएगा और अभिरा बच्चे को लेकर पोद्दार हाउस आ चुकी है.
रूही के होश में आने के बाद रोहित कैसे उसे संभालेगा.
क्या रोहित अपनी पत्नी से बच्चे को लेकर झूठ बोलेगा.
क्या रूही सच्चाई जानने के बाद अभिरा से अपना बच्चे छिन लेगी.
NEXT
Explore