बेदाग-निखरी त्वचा के लिए मसूर दाल का इस्तेमाल बहुत इफेक्टिव है। इससे एक खास फेस वाॅश पाउडर बना कर आप स्टोर कर सकती हैं।

इसके लिए आप चार टेबल स्पून बारीक पिसी मसूर दाल, दो टेबल स्पून चावल का आटा, एक टेबल स्पून बेसन, आधा टेबल स्पून चंदन पाउडर और एक चौथाई टेबल स्पून हल्दी को अच्छे से मिक्स करें और एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें।
जब आपको फेस वाॅश करना हो, इस हर्बल होममेड फेस वाॅश पाउडर में से एक एक चम्मच पाउडर लें।
उसमें दही मिलाए और दो मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। फिर चेहरा धो लें।
मसूर दाल के इस हर्बल फेस वाॅश के इस्तेमाल से आपके चेहरे के दाग-धब्बे हल्के होंगे और आपको स्पाॅटलैस ब्यूटी मिलेगी।
ये होममेड फेस वाॅश आपके स्किन टोन को बेहतर करेगा।
इस होममेड फेस वाॅश के इस्तेमाल से आपको सन टैन कम करने में बहुत मदद मिलेगी।
ये होममेड फेस वाॅश आपकी स्किन को हाइड्रेट रखेगा।
इस होममेड फेस वाॅश से आपकी स्किन स्मूद होगी और आपके चेहरे को एक अलग ही निखार मिलेगा।
Explore