बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, दूल्हे के रूप में अरमान को देखकर अभीरा खुश होती है और उसे दुआ देती है कि वो हमेशा रूही के साथ खुश रहे। लेकिन शो में बड़ा ट्विस्ट ये भी आ गया है कि माधव को होश आ गया है और वो अस्पताल से भाग गया है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...