हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में बुधवार 12 जून 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है।
बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, दूल्हे के रूप में अरमान को देखकर अभीरा खुश होती है और उसे दुआ देती है कि वो हमेशा रूही के साथ खुश रहे। लेकिन शो में बड़ा ट्विस्ट ये भी आ गया है कि माधव को होश आ गया है और वो अस्पताल से भाग गया है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, अरमान की बारात निकल रही है और अरमान के चेहरे पर बिल्कुल भी खुशी नहीं है। कृष और कियारा अरमान को मसूरी भाग जाने की सलाह देते हैं।
लेकिन अरमान फिलहाल हिम्मत नहीं जुड़ा पाया है। जिसके बाद बारात में डांस होता है और अभी मिलकर डांस करते हैं। अरमान खुली आंखों से सपना देखता है और देखता है कि अभीरा सज धज कर उसके पास आई है और उसके साथ डांस कर रही है।
लेकिन ये सिर्फ सपना है। दूसरी तरफ माधव घर जाने के लिए रास्ते पर भटक रहा है लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है।जिसके बाद संजय काजल को बताता है कि अरमान और अभीरा का तलाक 2 हफ्ते बाद होगा।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, दूसरी तरफ रूही के घर में शादी की सारी तैयारी हो चुकी है और रूही अरमान का इंतजार कर रही हैं। वो अपनी माताश्री और पिताश्री से आशीर्वाद लेती है लेकिन तभी दिया बुझ जाता है।
रूही घबरा जाती है और सुरेखा उसे समझाती है कि आरोही भी तुझे आशीर्वाद देना नहीं चाहती है क्योंकि वो जानती है कि ये रिश्ता तेरे लिए ठीक नहीं है।
आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि जयमाला पर अरमान रूही के साथ शादी करने से मना कर देगा और मनीष उस पर थप्पड़ों की बरसात कर देगा। अरमान सबके सामने कहेगा कि वो सिर्फ अभीरा से प्यार करता है और उसी से शादी करेगा।
ये बात सुनकर रूही का दिल टूट चुका है लेकिन वो फिर भी अरमान के सामने शादी की भीख मांगती है। वहीं माधव को अभीरा मिल गई है लेकिन बेहोश हो गई है। अब देखना होगा कि दोनों की शादी कैसे होती है।