सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आज 11 अक्टूबर 2025 को दिखाया जाएगा कि कॉलेज में रिहान स्वीकार करता है कि वह अभिरा को पसंद करता है. ये सुनकर अरमान गुस्सा हो जाता है. तभी अभीरा के कमरे के दरवाजे पर दस्तक होती है.
कोई उससे कहता है कि सीनियर्स उसे बुला रहे हैं. अभिरा जाने से मना कर देती है, लेकिन उसकी दोस्त आलिया और लावण्या उसे लेकर जाते हैं.
दूसरी तरफ अरमान भी सीनियर्स के बुलाने पर जाता है. अभिरा और अरमान को पता चलता है कि सीनियर्स के बहाने से उन्हें रैगिंग के लिए बुलाया गया है.
रैगिंग सेशन में एक लड़की अरमान को वहां मौजूद किसी भी लड़की को प्रप्रोज करने के लिए कहती है. अरमान, अभीरा को चुनता है. सीनियर्स अभीरा और अरमान को किस करने के लिए कहते हैं.
दूसरी तरफ कमरे में आलिया और लावण्या, अरमान-अभीरा की केमेस्ट्री के बारे में बात करती है.
अभिरा कहती है कि अरमान ने उसे सीनियर्स के कहने पर प्रप्रोज किया था. अरमान के दोस्त भी उसे अभिरा का नाम लेकर चिढ़ाते है.
पोद्दार परिवार में करवाचौथ की तैयारियां होगी. इस बीच साड़ी को लेकर काजल और विद्या में लड़ाई होगी, जिसे कावेरी सुलझाएगी. विद्या को काजल ताने देगी कि वह अपने फैसले बदलते रहती है.
दूसरी तरफ मायरा, अभिरा से पूछती है कि क्या वह करवाचौथ का व्रत अरमान के लिए रखेगी.
अभिरा कहती है कि नहीं क्योंकि अब वह उसके साथ नहीं है. अरमान को यकीन नहीं होता कि अभिरा ने करवाचौथ का व्रत नहीं रखा है.
आने वाले "ये रिश्ता क्या कहलाता है" की महाएपिसोड में आप देखेंगे कि, अरमान और अभिरा की मौत के बाद शो की कहानी में एक नया और लंबा ट्विस्ट आएगा.
जिसमें इस जनरेशनल गैप के बाद अभिरा और अरमान का नामोनिशान शो से मिट जाएगा. वही उनकी बेटी मायरा ही सीरियल की कहानी को आगे बढ़ाएगी.
मायरा बड़ी हो जाएगी, और उसकी जिंदगी में भी एक नए लडके की एंट्री होगी. वही पोद्दार परिवार में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे शो की पूरी दिशा ही बदल जाएगा.