सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कियारा को अभीर पर शक हो जाएगा.
कियारा को लगने लगेगा कि अभीर और चारू के बीच कुछ चल रहा है.
पोद्दार का बिजनेस अरमान को देने के लिए विद्या खूब पापड़ बेलने वाली है.
विद्या इस काम को अंजाम देने के लिए अभिरा का इस्तेमाल करेगी. विद्या अरमान को मनाकर ही रहेगी कि पोद्दार फर्म उसका ही है.
अभिरा पहले तो विद्या की मदद करने से इनकार कर देगी. अभिरा कहेगी कि अभी अरमान ने अपने परिवार के 2 खास लोगों को खोया है. ऐसे में वो अपने काम पर फोकस नहीं कर पाएगा.
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में विद्या बिना किसी को बताए अपनी वसीयत बनाएगी.
इस दौरान संजय कावेरी को पूरी जमीन जायदाद दक्ष के नाम करने को कहेगा. हालांकि कावेरी ऐसा नहीं करेगी.
कावेरी संजय पर भड़क जाएगी. कावेरी कहेगी कि क्या वो उसे काम करने का सलीका बताएगा. कावेरी कहेगी कि वो पोद्दार फर्म को चलाने के लिए अरमान और अभिरा की मदद नहीं लेगी.
विद्या की बातों में आकर अरमान पोद्दार फर्म ज्वाइन कर लेगा. इस दौरान अरमान और रूही की हरकतों की भनक कावेरी को लगेगी. अरमान और रूही को साथ देखकर कावेरी भड़ जाएगी.
NEXT
अगली खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें