आज रविवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अंदर ही अंदर घुट रहा अभिमन्यु अक्षरा के पास जाएगा। वह उसे समझाने की कोशिश करेगी और लेकर उसकी मां मंजरी के पास जाएगी। अक्षरा कमरे में मंजरी के पास बैठी होगी जब वह लगातार अपने बेटे का नाम लेने लगेगी।
हालांकि अभिमन्यु कमरे के बाहर ही खड़ा रहेगा और अंदर मंजरी के पास नहीं जाएगा। इधर मुस्कान को घर में एक लेडीज वॉच पड़ी मिलेगी जिसके बारे में उसे पता चलेगा कि यह घड़ी पल्लवी की है।
कायरव उसे बताएगा कि क्योंकि उसके हाथ से पल्लवी की वॉच पर पानी गिर गया था, इसलिए उसने ही जिद करके उससे यह घड़ी ले ली, ताकि वह ठीक करवाकर उसे वापस कर सके।
हालांकि मुस्कान अपने नजरिए से इस पूरी सिचुएशन को देखेगी और कायरव पर शक करती रहेगी। उधर बिड़ला हॉस्पिटल में अभिमन्यु ताईजी को इस्तीफा सौंप देगा। हॉस्पिटल का स्टाफ उसे रोकने की कोशिश करेगा, लेकिन वह किसी की एक नहीं सुनेगा।
फिर रोहन कॉल करके अक्षरा को बुला लेगा। अक्षु उसे कई सारे लॉजिक्स देकर रुकने के लिए राजी कर लेगी। इसी बीच फोन पर उसे पता चलेगा कि मंजरी गायब है।
अक्षरा और अभिमन्यु मंजरी की तलाश में निकल पड़ेंगे। सड़कों पर घूमते हुए अभिमन्यु को अपनी मां का फोन पड़ा मिलेगा।
यह देखकर वह और भी ज्यादा बेचैन हो जाएगा। उधर अक्षरा भी भगवान से दुआ करेगी कि मंजरी को कुछ ना हो।
दरअसल मंजरी को फिर एक बार ट्रॉमा हुआ है जिसकी वजह से वह गाड़ी से चुपचाप गायब हो गई है। लेकिन क्या मंजरी अभिमन्यु को मिलेगी? अगर हां तो कहां और कैसे? यह अगले एपिसोड में पता चलेगा।