वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि आज बैंकिंग व आईटी में जॉब करने वाले परिवर्तन की योजना बना सकते हैं। आज आपको कुछ टेंशन अथवा तनाव होगा, तो आप उससे दूर रहने की पूरी कोशिश करेंगे, जो आपके लिए लाभदायक रहेगा। व्यवसाय में लाभ दिख रहा है।व्यवसाय के लिए बेहतर समय है। आज आप से कोई उधार मांगे, तो बहुत ही सोच विचार कर दें, क्योंकि नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। घर में नवीन कार्यों के लिए अनुकूल समय है। जॉब में सफलता की प्राप्ति होगी।