वहीं दूसरी तरफ अक्षरा खुश है कि वो अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है। वो अभिनव की तस्वीर से बात करते हुए कहती है कि आपको लड़की चाहिए थी, इस बार लड़की की होगी, तभी अभिमन्यु वहां आ जाता है और कहता है कि सबके बारे में सोचा लेकिन मेरा क्या। इस बार टूट गया तो बुरी तरह टूटूंगा।