Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 October: अक्षरा की प्रेग्नेंसी सुन जमकर भड़केगी मंजरी, क्या अब अभिमन्यु से होगी शादी...
अक्षरा को होश आता है तो वो आरोही से पूछती है कि क्या वो बीमार है। पहले तो आरोही कुछ भी कहने से बचती है लेकिन फिर अक्षरा के जोर देने पर बता देती है कि वो प्रेग्नेंट है।
अक्षरा ये सुनकर हिल जाती है और उस पल को याद करती है, जब वो अभिनव के साथ प्यार के पलों में डूबी थी। अक्षरा परेशान है कि आगे क्या होगा।
आरोही अक्षरा को समझाती है कि फेरे के बाद सबको सब कुछ सच-सच बता देंगे। तभी अभिमन्यु आकर अक्षरा का हाल-चाल लेता है।
अभिमन्यु अक्षरा को अस्पताल लेकर जाता है।बाहर सब लोग टेंशन में हैं, क्योंकि किसी को नहीं पता है कि अक्षरा को क्या हुआ है लेकिन अक्षरा खुद बाहर आकर बताती है कि वो प्रेग्नेंट है।
जहां इस बात को लेकर सभी लोग हैरान होते हैं तो मंजरी भड़क जाती है। वो अक्षरा पर बात को छिपाने का इल्जाम लगाती है लेकिन अक्षरा कहती है कि उसे खुद इस बारे में कुछ नहीं पता था।
मंजरी कहती है कि सबसे पहले एक औरत ही पता चलता है क्योंकि उसका शरीर सबसे पहले उसे बताता है। आरोही सबको बताती है कि कल ही उसको ये बात पता चल गई थी लेकिन उसने किसी को बताया नहीं।
मिमी भी कहती है कि ये समय बहस का नहीं है..और ये बात सामने आती हो सिर्फ बवाल होता और दोनों की खुशियों को नजर लग जाती है।
अब मंजरी और मुस्कान दोनों की शादी के खिलाफ है लेकिन अभिमन्यु भी शादी करने से मना कर देता है क्योंकि अक्षरा की तबीयत बहुत खराब है।
वहीं दूसरी तरफ अक्षरा खुश है कि वो अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है। वो अभिनव की तस्वीर से बात करते हुए कहती है कि आपको लड़की चाहिए थी, इस बार लड़की की होगी, तभी अभिमन्यु वहां आ जाता है और कहता है कि सबके बारे में सोचा लेकिन मेरा क्या। इस बार टूट गया तो बुरी तरह टूटूंगा।