स्टार प्लस के जानेमाने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इस समय टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रहा है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' अनुपमा को कड़ी टक्कर दे रहा है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि के जाते ही किरण हारिणी पर हाथ उठा देता है।
ये बात जानते ही सवि का पारा चढ़ जाता है। मदद के लिए सवि सीधा बाजीराव के पास पहुंच जाती है। वहीं ईशान सवि से माफी मांगने की कोशिश करता है। दूसरी तरफ किरण ऐसा करके बुरा फंस जाएगा।
सवि किरण की हालत खराब करने वाली है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि कॉलेज छोड़ना का फैसला बदलने से इनकार कर देगी।
जेल में सवि किरण की खूब पिटाई करवाएगी। बाजीराव किरण की जमकर कुटाई करेगा। इस दौरान बाजीराव को पता चलेगा कि ईशान ने भी किरण का हाथ मरोड़ दिया था।
ये बात जानते ही बाजीराव ईशान को थाने बुलवा लेगा। यहां पर बाजीराव ईशान की जमकर टांग खींचेगा। सवि हारिणी को लेकर घर पहुंच जाएगी।
यहां पर ईशा और शांतनु को भी सच का पता चलेगा। शांतनु बिना देर किए बाजीराव को फोन करेगा। बाजीराव बताएगा कि उसके साथ साथ ईशान ने भी किरण की पिटाई की है।
ये बात जानकर शांतनु बहुत खुश हो जाएगा। इसी बीच ईशा ईशान को फोन मिला देगी। फोन पर ईशा ईशान को माफी मांगने के लिए कहेगी। ईशा कहेगा क ईशान ने सवि का दिल दुखाया था।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जल्द ही ईशान अपने दोस्त से मदद मांगेगा। ईशान का दोस्त उसे सवि को फूल देने के लिए कहेगा।
ईशान सवि के घर पर फूल और कैंडी फ्लॉज लेकर पहुंच जाएगा। ईशान के हाथ में ये सामान देखकर सवि को विराट और सई की याद आ जाएगी।