Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 July 2023: मंजरी ने अक्षरा को मार जबरदस्त ताना, अभिमन्यु को पिता कहकर बुलाएगा अभीर...

आज सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अबीर को सोते हुए अक्षरा की याद आती है और वो उठकर भागने लगता है।
अभिमन्यु उसके पीछे-पीछे जाता है और उसे चुप करवाता है। अबीर को परेशान देख सभी घर वाले आ जाते हैं।
वहीं अबीर लगातार हिचकी लेता है तो मंजरी उसे हॉस्पिटल ले जाने की बात कहती है जैसे ही अभिमन्यु अबीर का हाथ पकड़कर उसे ले जाने लगता है तभी अक्षरा दरवाज़े पर खड़ी दिखाई देती है। इतनी रात में अक्षरा को देखकर सभी हैरान हो जाते हैं।
तभी मंजरी अक्षरा से पूछती है कि तुम यहां क्या करने आई हो, अक्षरा कहती युवकों ने की बमव है कि मैं अबीर को तोरन देने आई हूँ वह इसके बिना नहीं सोता।
इतना सुनते ही अबीर गुस्से में कैद हुई वारदात में कहता है कि मुझे तौरन नहीं चाहिए और वहां से भाग जाता है। ये देख अक्षरा की आँखो में आंसू आ जाते हैं।
अक्षरा को घर में देख मंजरी उसे ताने देने लगती है और कहती है पुरानी चीजों के सामने रहने से उसे अजस्ट करने में परेशानी होगी, उसे यहां आए अभी कुछ घंटे ही हुए हैतुम आने से पहले फ़ोन कर सकती थी।
इन सब के बीच अक्षरा रोते हुए घर से निकल जाती है। हर्षद चोपड़ा शो में आगे दिखाया जाएगा कि मंजरी अभिमन्यु को समझाती है कि उसके सामने पुरानी चीज आएँगी तो वह यहां रह नहीं पाएगा।
आरोही भी अभि को समझाते हुए कहती है कि अबीर के दिल पर जो बीती है उसे कोई नहीं समझ सकता उसे अभी बहुत समय लगेगा।
वहीं अबीर भी खिड़की से अपने मम्मी पापा को जाते हुए देखता है और छिपकर रोता है।