आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अरमान संजय पर भड़कता है कि उसने गलत मेडिकल रिपोर्ट्स कोर्ट को क्यों दी। इस बात पर अभिरा भी पोद्दार खानदान को बातें सुनाने से पीछे नहीं हटती है।
दूसरी ओर ये सब अभीर टीवी पर देख लेता है। वो नींद की दवाइयां खाकर खुदकुशी करने की कोशिश करता है। लेकिन तभी पूरा परिवार वहां पहुंच जाता है।
अभिरा अभीर को समझाती है कि आपको मुझपर भरोसा है या नहीं? मैं आपको इंसाफ दिलाकर रहूंगी। अगले दिन कोर्ट की सुनवाई फिर से शुरू होती है।
अरमान कियारा को कठघरे में ले आता है और उससे पूछता है कि क्या अभीर को गुस्से की परेशानी है या नहीं। इसपर कियारा हां में जवाब देती है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, वहीं दूसरी ओर अभीर का वकील कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज पेश करता है, जिसमें विद्या अभीर को टक्कर मारती नजर आती है।
लेकिन संजय कहता है कि ये फुटेज झूठी है। ऐसे में वकील विद्या को कठघरे में बुलाते हैं और उससे सच उगलवाने की कोशिश करते हैं।
विद्या रोते-रोते बताती है कि उसने अभीर का एक्सीडेंट किया था और उसे वहां छोड़कर भाग गई।
विद्या की बातें सुनकर कोर्ट में जज विद्या को 10 साल कैद की सजा सुनाती हैं। ये सब सुनकर विद्या बेहोश हो जाती है।
वहीं जैसे ही अभिरा उसके पास जाती है, अरमान उसे दूर रहने के लिए कहता है। शो को लेकर खबर आ रही है कि इसमें शॉर्ट लीप आएगा।