टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा कियारा की टेंशन लेती है और तभी अभिरा के पास अभीर के लिए फोन आता है और वह सीधा गोयनका हाउस भाग जाती है.
अभीर अपने होने वाले बेबी के लिए पालना और खिलौने अपने हाथ से बनाता है और ये सब देखकर अभिरा इमोशनल हो जाती है.
इसके बाद अभिरा सीधा कियारा के पास जाती है जहां मनीषा अपनी बेटी को रेडी करती है. कियारा को लड़के वाले देखने आने वाले होते हैं लेकिन मनीषा कुछ नहीं सुनती.
कुछ देर बाद ही पोद्दार हाउस में लड़के वाले आ जाते हैं और लड़का उम्र में काफी बड़ा होता है जिसे देख सब हैरान हो जाते है.
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि कियारा को सजाकर लड़के वालों के सामने लाया जाएगा.
लेकिन वह बार बार अरमान से कहेगी कि उसे शादी नहीं करनी, लेकिन अरमान कुछ कर पाता.
अभिरा डोल पर नाचते हुए पोद्दार हाउस में आती है और कियारा का रोका कर देती है. वह अभीर का रिश्ता लेकर आती है.
परिवार के सभी लोग देखते रह जाते हैं. इस मौके पर लड़के वाले भी पोद्दार परिवार को सुनाकर चले जाते हैं तो अभिरा भी सुनाने में पीछे नहीं रहती.
अभिरा को सब गलत समझते हैं. पहले अभिरा को अरमान सुनाता है और फिर दादी सा. इसके बाद अभिरा को मनीषा चाची और मां भी सुना देती है.
अभिरा अपने भाई को सही साबित करने में लगी रहती है, लेकिन सब उसे अकेला छोड़ के चले जाते हैं. आखिर में अभिरा को संभालने मायरा आती है.