परी जैसी ड्रेस पहन पलक तिवारी इवेंट के महफिल में छाई

टेलीविजन की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी और बॉलीवुड की उभरती स्टार पलक तिवारी एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर चर्चा में हैं.
पलक तिवारी हाल ही में हुए Lifestyle Asia Award इवेंट में अपनी प्यारी डॉल-नुमा ड्रेस के कारण सुर्खियों में छा गई हैं.
पलक तिवारी ब्लैक मिक्स कलर की ड्रेस पहनी नजर आई थी.
पलक तिवारी इस ये खूबसूरत ड्रेस जो बहुत ही फूली हुई थी.
इस ड्रेस में पलक तिवारी बिल्कुल किसी ‘परी’ या बार्बी डॉल जैसा लग रही थी.
पलक तिवारी का लुक इतना वायरल हुआ कि खासकर युवा लड़कियों ने इसे अपना नया फैशन गोल बना लिया.
पलक तिवारी के लुक वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इस ‘परी जैसी ड्रेस’ की मांग करने लगे है.
पलक ने इस लुक से साबित कर दिया कि वह Gen Z की एक बड़ी फैशन आइकॉन हैं, जो ट्रेंड सेट करने का दम रखती हैं.