'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड का अपडेट आया है। दरअसल, सच जानने के बाद अभिरा बेहोश हो जाती है।
ऐसे में बी नानू और अभीर, अभिरा को गोयनका हाउस ले जाएंगे। जब अरमान को पता चलेगा कि अभिरा गोयनका हाउस में है।
तब वह अभिरा से मिलने गोयनका हाउस आ पहुंचेगा। बी नानू और बी नानी, अरमान को रोकने की बहुत कोशिश करेंगे।
लेकिन जब अरमान उनके कहने पर नहीं रुकेगा तब अभीर, अरमान को रोकेगा। अरमान भड़क जाएगा।
अरमान कहेगा, 'न तुझे अभिरा से कोई फर्क पड़ता है और न इन लोगों से... तो फिर ये प्रोटेक्टिव भाई वाला अवतार क्यों?
अगर इस भाई को अपनी बहनों को सच बताना ही था तो शांति से बताता। इतना तमाशा क्यों किया? क्योंकि तुम्हे सच से कोई फर्क नहीं पड़ता।
तुम्हे सिर्फ अभिरा को हर्ट करना था। उससे बदला लेना था।' अरमान की बात सुनने के बाद अभीर भड़क जाएगा और अरमान पर हाथ उठाने की कोशिश करेगा। ऐसे में अरमान उसे धक्का दे देगा और वह गिर जाएगा।
सामने आए प्रोमो के मुताबिक, अभिरा, दक्ष को लेकर भाग जाएगी। ऐसे में माधव और अरमान, अभिरा को ढूंढने जाएंगे और उसे घर वापस ले आएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, अभिरा अपने बच्चे का सच जानने के लिए हॉस्पिटल जाएगी। जब वह हॉस्पिटल में पूछताछ करेगी तब उसे पता चलेगा कि दक्ष प्री-मैच्योर है।
ऐसे में उसे उम्मीद की किरण नजर आएगी और दक्ष को पाने के लिए वह सबूत जुटाने लगेगी।
NEXT
Explore