आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, महिला कहती है राधा की मां बीमार है और उसका पिता कुछ नहीं करता.
वह महिला कहती है, राधा को वह खाना और रहने की जगह तो दे रही है. महिला, अनु से पूछती है कि क्या वह राधा की जिम्मेदारी लेगी.
अनु और राही वापस घर लौटते हैं. शाह परिवार को लगता है दोनो राधा को लेकर नहीं आई.
हालांकि राधा उनके साथ ही होती है. प्रेम उसे देखकर बहुत खुश हो जाता है. तोशू इस बात से नाराज हो जाता है.
शो में आगे देखेंगे कि, अनुपमा को पता चलता है कि राधा की मां कोमा में चली गई है.
बा कहती है कब तक वह लोग राधा को साथ में रखेंगे. तोशू, अनु से पूछता है कि राधा का खर्च कौन उठाएगा.
राही कहती है वह राधा की जिम्मेदारी लेगी. अनु उसे भावुक होकर ऐसा नहीं करने के लिए कहती है.
राही, अनु को यकीन दिलाती है कि वह राधा का ख्याल अच्छे से रखेगी. प्रेम, राही का साथ देने का फैसला करता है.
माही को जलन होती है. प्रेम, माही से पूछता है कि वह किस बात को लेकर परेशान है. माही उससे कहती है कि राही ने ये फैसला लेकर गलती किया है.
विवाह पंचमी के उपलक्ष्य में भव्य समारोह शाह परिवार मनाता है. इसमें प्रेम, भगवान राम और राही माता सीता बनती है. दोनों एक-दूसरे को हार पहनाते है.
NEXT
Explore