सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अरमान एक पिता की तरह दक्ष की देखभाल करने वाला है. अरमान का ये अंदाज देखकर रूही चौंक जाएगी.
कावेरी पूरी कोशिश करेगी कि किसी भी तरह से अरमान पोद्दार फर्म का हिस्सा न बने. ऐसे में विद्या की बहस कावेरी से होने वाली है.
विद्या अरमान को फर्म ज्वाइन करने के लिए उकसाएगी.
विद्या के कहने में आकर अरमान ऑफिस जाने का फैसला करेगा. वहीं अरमान के बदलते व्यवहार को देखकर अभिरा परेशान हो जाएगी.
अभिरा भी फैसला करेगी कि वो भी अरमान के साथ ऑफिस जाएगी.
इस काम को अंजाम देने के लिए अभिरा विद्या की मदद लेने वाली है. ऑफिस में अभिरा अरमान पर नजर रखेगी.
अभिरा को शक होने लगेगा कि अरमान रूही की तरफ खींचा चला जा रहा है. ये बात जानकर अभिरा के होश उड़ने वाले हैं.
दूसरी तरफ अभीर और चारू की लव स्टोरी एक खतरनाक मोड़ पर आने वाली है. जल्द ही कियारा को पता चल जाएगा कि अभीर उसके पीछे किसी और के साथ चक्कर चला रहा है.
ये सच सामने आते ही कियारा बुरी तरह से घबरा जाएगी. हालांकि परिवार को सच बताने पहले वो अपने ही पति की जासूसी करने वाली है.
NEXT
अगली खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें