टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, कावेरी के जिद करने पर कृष वह वीडियो सबके सामने प्ले कर देता है. वह वीडियो देखकर पूरा परिवार हैरान हो जाता है. अरमान अपने परिवार को समझाता है कि ये वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है.
मनोज और कावेरी उसकी बात मानने से इनकार करते हैं. कावेरी कहती है कि असली फुटेज के बिना इतना रियल वीडियो बन नहीं सकता. अरमान उन्हें समझाता है कि कैसे एआई तकनीक काम करता है.
वरुण और उसके दोस्त वीडियो वायरल होने पर सेलिब्रेट करते हैं. वह इससे मिलने वाले पैसों के बारे में सोचकर खुश होते हैं.
कृष सार्वजनिक रूप से अनुचित व्यवहार करने पर अभीरा और अरमान को बुरा-भला कहता है. वह कहता है कैसे वह बड़े होकर बच्चों जैसा बिहेव कर रहे.
अभीरा अपना और अरमान का बचाव करती है. वह उन्हें बताती है कि कैसे दोनों एक एक्सीडेंट से बचे. हालांकि कृष उनपर बेबुनियाद आरोप लगाते रहता है.
कावेरी उसकी बात सुनकर गुस्सा हो जाती है और उसे थप्पड़ मार देती है. अरमान भी गुस्से में अभीरा के लिए बुरा-भला कहने पर कृष को थप्पड़ मारता है.
अरमान और अभीरा कोर्ट जाने का फैसला करते है. विद्या, मनोज, कावेरी मदद के लिए पुलिस के पास जाते हैं.
पुलिस उन्हें बताता है कि वीडियो कहां से लीक हुआ, इस बारे में पता लगाने में टाइम लगेगा.
कृष कहता है कि उनके ऐसा करने की वजह से पोद्दार परिवार की इज्जत प्रतिष्ठा और कंपनी के ठेस पहुंची है. कियारा उसे डांटती है कि वह हमेशा खुद के बारे में सोचता है.
कोर्ट में लोग अभीरा और अरमान को घूरते हैं. अरमान और अभीरा इस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का साथ देने की कसम खाते हैं. दोनों वादा करते हैं कि वह अपनी बेगुनाही साबित करके ही रहेंगे.