टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, पाखी अनुपमा ईशानी और वरुण की पूरी कहानी सुनाने वाली है.
वरुण के बारे में जानकर अनुपमा का पारा हाई हो जाएगा. अनुपमा फैसला करेगी कि वो वरुण को सबक सिखाकर ही दम लेगी.
जल्द ही अनुपमा के सामने नकली तस्वीरों का सच सामने आने वाला है. अनुपमा जान जाएगी वरुण ने ईशानी की नकली तस्वीरें बनाईं हैं ताकि उसे ब्लैकमेल कर सके.
वहीं ईशानी ने भी यही हथकंडा अपनाकर राजा को पागल बनाया. सच बाहर आते ही अनुपमा परी को लेकर कोठार हाउस जाने वाली है.
यहां पर अनुपमा पूरे परिवार के सामने वसुंधरा से बात करेगी और उसे तस्वीरों का सारा सच बताने वाली है.
सच सामने आते ही वसुंधरा और उसके परिवार के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. वहीं परी भी पछतावे की आग में जलने वाली है. परी राजा से बात करके अपने बीच के मनमुटाव को खत्म करने वाली है.
वसुंधरा समझ जाएगी कि इस पूरे मामले में न तो ईशानी की गलती है और न ही परी की.... ऐसे में वसुंधरा राजा और परी को एक और मौका देने का फैसला करेगी.
इस दौरान वसुंधरा अनुपमा के सामने अपनी गलती भी मानने वाली है. भाईदूज के मौके पर अंश माही से लड़ाई करेगा.
अंश दावा करेगा कि माही उसके बिजनेस को बर्बाद करने में जुटी हुई है. ये बात सुनकर माही उस पर भड़क जाएगी.
दूसरी तरफ पाखी और तोषु के बीच भी लड़ाई होने वाली है. पाखी और तोषु एक दूसरे के साथ भाईदूज का त्योहार मनाने से साफ इनकार कर देंगे. ऐसे में अनुपमा अपने बच्चों की लताड़ लगाएगी.