अगर बार-बार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, तो एक बार अपने पर्स की चीजें ज़रूर देखें हो सकता है गलती वहीं छिपी हो.
वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में फटे या पुराने नोट रखना धन हानि और नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकता है.
पुराने बिल और बेकार की रसीदें पर्स में रखने से धन का प्रवाह रुकता है और खर्चे अनियंत्रित हो सकते हैं.
पर्स में मृत परिजनों की फोटो रखने से मानसिक शांति में रुकावट और आर्थिक परेशानी बढ़ सकती है.
वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि बंद हो चुके नोट और पुराने सिक्के पर्स में रखने से तरक्की में रुकावट आती है.
चमड़े के पर्स में देवी-देवताओं की तस्वीर रखना अशुभ माना गया है, इससे मां लक्ष्मी की कृपा भी दूर हो सकती है.
धन वृद्धि के लिए पर्स में तुलसी का पत्ता, चांदी का सिक्का या लक्ष्मी चरण रखने की सलाह दी जाती है.
पर्स को हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखना चाहिए, ताकि उसमें सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.
हर शुक्रवार को पर्स की सफाई कर पुराने और अनुपयोगी सामान निकाल देना आर्थिक उन्नति के लिए शुभ होता है.