गुड़हल का फूल सुंदरता के साथ वास्तु में धन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है.
शुक्रवार को तिजोरी में गुड़हल रखने से कर्ज मुक्ति और धन लाभ संभव होता है.
सूर्य में गुड़हल और जल अर्पित करने से पैसों की तंगी दूर होती है.
घर के उत्तर या पूर्व दिशा में गुड़हल का पौधा लगाने से शांति और समृद्धि आती है.
सूखा पौधा हटाकर नया लगाएं, वरना नकारात्मकता फैल सकती है.
तकिए के नीचे गुड़हल रखकर सोने से पति-पत्नी के रिश्तों में प्रेम बढ़ता है.
माता लक्ष्मी को मिश्री के साथ गुड़हल अर्पित करने से नौकरी-व्यापार में सफलता मिलती है.
रोज पूजा में गुड़हल शामिल करने से सौभाग्य और मन की स्थिरता मिलती है.
गुड़हल के उपाय नियमित करने से जीवन में आर्थिक और मानसिक संतुलन आता है.