वास्तु शास्त्र के अनुसार मेन गेट पर कुछ जरुरी काम नहीं करना चाहिए, वरना संकट आ सकते हैं.
मेन गेट पर जोर-जोर से पैर पटकना घर में नेगेटिव एनर्जी लाता है.
जूते-चप्पल घसीटने से घर में दरिद्रता और सुस्ती बढ़ती है.
दरवाजे पर किसी के पैर छूना ऊर्जा के बहाव को रोकता है, इससे बचें.
मुख्य द्वार पर झाड़ू रखने से मां लक्ष्मी नाराज़ हो सकती हैं.
शाम के वक्त झाड़ू बाहर रखना आर्थिक तंगी को बुलावा देता है.
दरवाजे पर बाल संवारना मन की अशांति और उलझनें बढ़ाता है.
मुख्य द्वार हमेशा साफ और पवित्र बनाए रखना बहुत ज़रूरी है.
अगर दरवाज़े की इन बातों का ध्यान नहीं रखा, तो तरक्की में रुकावट आ सकती है.