शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था राघव की बेगुनाही अनुपमा के सामने आ जाती है, जिसके बाद वह कोठारी परिवार का पर्दाफाश करने का फैसला लेती है.
आज टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा कोठारी मेंशन पहुंचेगी और इस दौरान पूरे परिवार के सामने वसुंधरा और पराग का पर्दाफाश करेगी.
अनुपमा सबके सामने पंखुड़ी को लेकर पूरे परिवार के सामने खुलासा करेगी. इस दौरान वह सबको पंखुड़ी की तस्वीर दिखाते हुए कहेगी कि वह जिंदा है और इसकी वजह से आप लोगों ने राघव को 20 सालों तक जेल में बंद रखा.
दूसरी ओर पराग बताएगा कि राघव उनके ऑफिस में क्लर्क था, उसने पंखुड़ी को अपने प्यार में फंसाया और दोनों ने गुपचुप शादी कर ली थी और इसके बाद हमने उससे अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए.
वहीं वसुंधरा कहेगी कि एक दिन हमारे पास पंखुड़ी का फोन आया और उसने हम से कहा कि राघव उसके साथ मारपीट करता है, जिसके बाद हमने राघव को समझाने की कोशिश की
फिर वसुंधरा कहेगी कि एक दिन हमें पंखुड़ी का सुसाइड लेटर मिला, जिसके बाद हमें पता चला कि उसकी मौत हो गई है और इस मामले में राघव को सजा हुी.
उधर राही कोठारी परिवार की साइड लेगी और अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाएगी. अपनी बेटी राही की बात सुनकर अनुपमा बुरी तरह से टूट जाएगी.
राही हाथ जोड़कर अनुपमा से कोठारी हाउस से जाने के लिए कहेगी. राही की बात सुन कर अनुपमा फूट-फूटकर रोने लगेगी.
उधर पराग पंखुड़ी को अमेरिका से घर वापस लाने के लिए कहेगा लेकिन वसुंधरा मना कर देगी और कहेगी कि जिस बेटी की वजह से वह हर रोज मरी है, उसे वह कोठारी मेंशन में वापस नहीं लेकर आएगी.