Teri Meri Doriyaann 3 April 2024: साहिबा और अंगद के हुई जबरदस्त भिड़ंत, शो में आया ये मसालेदार ट्विस्ट
साहिबा और अंगद के हुई जबरदस्त भिड़ंत, शो में आया ये मसालेदार ट्विस्ट...
Teri Meri Doriyaann 3 April 2024: साहिबा और अंगद के हुई जबरदस्त भिड़ंत, शो में आया ये मसालेदार ट्विस्ट
सीरियल में आप देखेंगे कि, दलजीत साहिबा के कमरे से अपना बिस्तर लेकर बाहर आता है, दलजीत की मां दलजीत से पूछती है कि साहिबा उसकी बीवी है तो वह उसके साथ क्यों नहीं सोता, दलजीत कहता है उसे खुले आसमान में सोना अच्छा लगता है, बीजी कहती है कि वह अकीर की तरह उसे अपनी बातो में नही उलझा सकता।
Teri Meri Doriyaann 3 April 2024: साहिबा और अंगद के हुई जबरदस्त भिड़ंत, शो में आया ये मसालेदार ट्विस्ट
साहिबा ट्रिकल से कहती है कि उसे उसकी साइकिल की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि उसे सामान पहुंचाने जाना है, दलजीत कहता है कि वो उस समान को पहुंचा देगा, साहिबा इंकार करती है।
Teri Meri Doriyaann 3 April 2024: साहिबा और अंगद के हुई जबरदस्त भिड़ंत, शो में आया ये मसालेदार ट्विस्ट
दलजीत बीजी को चाय देता है बिजी चाय पीने से इनकार कर देती है, द्विंकल कहती है कि बिजी नाराज है, बीजी अकीर के छोटे भाई बहन के लिए दलजीत से बोलने वाली होती है।
दलजीत उसकी बात काट देता है और अकीर के बारे में पूछता है, कि वह सुबह से दिखाई नहीं दे रहा, दलजीत वहां से जाने लगता है तभी उसकी जेब से पर्स और प्रतियोगिता का टिकट गिरता है, साहिबा उसे देखने वाली होती है, दलजीत उसे रोक लेता है और कहता है कि वो इसके बारे में उसे बाद में बताएगा।
अकीर अंगद के पास पहुंच जाता है, अंगद सिमरन के लिए समान लेने जानें का फैसला करता है, अंगद कार लेकर बाजार की ओर चला जाता है अकीर अंगद का पीछा करने की सोचता है। अंगद बाजार पहुंच जाता है, अकीर छुप कर अंगद को देखता है और उसे सबक सिखाने के बारे में सोचता है।
अंगद अपनी कार में बैठता है, अकीर अंगद की कार के आगे पीछे गाय भैंस छोड़ देता है, अंगद अपनी कार वहां से निकाल नही पाता। अकीर उसे देखकर जोर जोर से हंसता है, गाय भैंस का मालिक साहिबा को कॉल करके अकीर की शिकायत करने का फैसला करता है।
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अकीर साहिबा से बचकर भाग रहा होता तभी उसकी तरफ एक टेंपो तेजी से आ रहा होता है। साहिबा साइकिल से नीचे गिर जाती है और उसका मटका भी टूट जाता है।
अंगद देखता है कि अकीर टेंपो से टकराने वाला है वह तेजी से अकीर की तरफ दौड़ता है। अंगद अकीर की जान बचा पायेगा या नही? क्या साहिबा अंगद का होगा मिलन। ये जानने के लिए पुनः हमारी साइट पर आए।