सीरियल में आप देखेंगे कि, दलजीत साहिबा के कमरे से अपना बिस्तर लेकर बाहर आता है, दलजीत की मां दलजीत से पूछती है कि साहिबा उसकी बीवी है तो वह उसके साथ क्यों नहीं सोता, दलजीत कहता है उसे खुले आसमान में सोना अच्छा लगता है, बीजी कहती है कि वह अकीर की तरह उसे अपनी बातो में नही उलझा सकता।