बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन अपनी छाप कुछ ही छोड़ पाती हैं। खासकर, उसके किरदार लोगों का दिल जीत लेते हैं।
सुष्मिता की बोल्ड और ब्यूटीफुल अदाओं के आगे बेशक ही हर कोई पानी कम चाय ही है।
इन दिनों सुष्मिता का ये लाल साड़ी वाला लुक खूब वायरल हो रहा है। मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता बेशक लाल साड़ी में हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं।
सुष्मिता का लाल साड़ी लुक देख फैंस को उनके मैं हू ना वाले मिस चांदनी लुक की खूब याद आई।
और बेशक ही लाल पल्लू लहराती सुष्मिता इस लुक में जवां दिलों की धड़कनें खूब रोक रही हैं।
सुष्मिता ने खास एकाया बनारस ब्रांड की लाल साटन सिल्क प्लेन साड़ी ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप की थी।
एकदम ब्लेन साड़ी के साथ सुष्मिता ने ब्लाउज भी मैचिंग का एकदम प्लेन ही चुना था। स्कूप वी शेप की नेकलाइन के साथ ब्लाउज बढ़िया लगा।
सिंपल और सुंदर लुक फ्लॉन्ट में सुष्मिता का कोई जवाब नहीं। बिना ज्यादा शोशा किए बेशक सुष्मिता ने इस लुक को कातिल अंदाज में फ्लॉन्ट किया।
साड़ी ब्लाउज के साथ पर्ल लटकन की ईयररिंग्स तो न्यूड ब्राउन मेकअप भी खूब शानदार रहा है।
NEXT
Explore