डॉ. हंसाजी योगेंद्र ने सन टैन और सनबर्न से राहत के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताए हैं तो चलिए जानते हैं.
कैलामाइन पाउडर और खीरे के रस को मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। यह आपको सन बर्न और सन टैन से इंस्टेंट रिलीफ देगा।
चंदन पाउडर और हल्दी को समान अनुपात में मिलाएं और गुलाब जल के साथ इसका पेस्ट बनाएं। अब इस पैक को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। सूखने पर धो दें।
दो टेबल स्पून टमाटर का जूस और चार टेबल स्पून छाछ को मिला लें। अब इसे कॉटन बॉल की मदद से प्रभावित हिस्से पर लगाएं और सूखने दें फिर धो दें।
एक कटोरी में कोकोनट मिल्क लें। अब इसमें कॉटन बॉल डिप करें और इसे प्रभावित हिस्से पर बहुत अच्छी तरह लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे पानी से धो दें।
खीरे के स्लाइस और दही का मिक्सर में स्मूद पेस्ट बनाएं। अब इसे प्रभावित एरिया में लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद इसे धो दें।
नींबू का रस और शहद समान मात्रा में मिलाएं और इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। नींबू में साइट्रिट एसिड होता है, जिसमें नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं। यह सन टैन को कम करेगा।
बेसन, हल्दी और कच्चे दूध का पैक स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यह सन टैन से राहत देता है।