हिंदी टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, बोस हाउस में इन दिनों फिर तनाव की स्थिति है। इस बार तनाव, अनिरुद्ध या अर्शी की वजह से नहीं बल्कि लाल और बिपाशा की वजह से है।

लाल लगातार अपने पिता और मां की बेइज्जती कर रहा है। वहीं, लाल को अपनी मां से थप्पड़ पड़ चुका है। अनिरुद्ध ने भी अपने बड़े भाई को बड़ी मां और बड़े पापा की बेइज्जती ना करने की एक बार और सलाह दी है।
वहीं, झनक और बृजभूषण सृष्टि के खिलाफ एक खतरनाक प्लान कर रहे हैं। सृष्टि की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए झनक और बृजभूषण ने एक वकील को अप्रोच किया है।
जल्द ही वो सृष्टि को कोर्ट रूम तक लेकर जाएगी। हालांकि, झनक को चिंता है कि वो कोर्ट में सृष्टि को गलत कैसे साबित करेगी।
झनक को पता चलेगा कि बृजभूषण के पास सृष्टि के खिलाफ सबूत और दस्तावेज हैं। अब जल्द ही सृष्टि की चाल से पर्दा उठने वाला है।
झनक के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो लाल को पूरे घर के सामने अपनी मां से थप्पड़ पड़ता है। वो सृष्टि और विनायक के सामने अपने मां-बाप की बेइज्जती कर रहा होता।
उसी वक्त उसकी मां उसे थप्पड़ जड़ देती हैं। विनायक भी लाल की मां की तरफदारी करते हैं। वो भी लाल को भला-बुरा कहते हैं। इसी के साथ, विनायक भी सृष्टि को सही राह पर लाने के लिए एक चाल चल रहे हैं।
जिसका खुलासा वो अपनी और सृष्टि की सालगिराह वाले दिन करेंगे। हालांकि, सृष्टि को कुछ शक हो रहा है। जब विनायक अनिरुद्ध से कहेंगे कि उसे पार्टी में जरूर आना है।
उसका वहां होना बहुत जरूरी है तो सृष्टि की चिंता बढ़ जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि विनायक सृष्टि के खिलाफ कौन सी चाल चल रहे हैं।
NEXT
Explore