आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, रजत अपनी सासू मां यानी ईशा को घर पर लेकर आएगा। वो उनके कमरे को खूबसूरती से सजा देगा, जिससे ईशा खुश हो जाएगी।
वहीं सवि सब चीजों के लिए रजत का शुक्रिया अदा करेगी। लकी जहां छुपा होगा, वहां जिगर उससे मिलने के लिए पहुंच जाएगा।
वो मौके का फायदा उठाकर लकी के कान भरेगा और कहेगा कि तेरे भाई ने तुझे गिरफ्तार कराने का पूरा-पूरा मन बना लिया है। जिगर के पीछे रजत लकी को ढूंढते हुए पहुंच जाएगा।
वो लकी को मिलते ही पहले तमाचा मारेगा और एक्सीडेंट के बारे में पूछेगा। वहीं जब लकी एक्सीडेंट के लिए मना करेगा तो रजत उससे मृणमय के एमएमएस के बारे में पूछेगा।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, नए साल के मौके पर ठक्कर परिवार में एक और मुसीबत आएगी। दरअसल, रजत पुलिस को बुलाएगा और लकी को गिरफ्तार कराएगा।
हालांकि उसे रोकने के लिए भाग्यश्री रोएगी-गिड़गिड़ाएगी। लेकिन रजत किसी की नहीं सुनेगा। पुलिस जब लकी को गिरफ्तार करके ले जाने लगेगी तो रजत उन्हें रोक देगा और कहेगा कि मैं अपना केस वापिस लेता हूं।
इस पर सवि को गलतफहमी होगी कि रजत सच का साथ छोड़कर परिवार का साथ दे रहा है। सवि के सामने हादसे की चश्मदीद गवाह आएगी।
जो बताएगी कि असली गुनहगार कौन है। सवि को पता चलेगा कि ईशा का एक्सीडेंट लकी ने नहीं बल्कि जिगर ने किया है। जिगर गुजराती नव वर्ष के सेलिब्रेशन में शामिल होगा।
वो सवि से कहेगा कि आप मुझसे उम्र में छोटी हैं और मैं इस घर का दामाद हूं। उस हिसाब से आपको मेरे पैर छूने चाहिए।