सीरियल में, अनुपमा शाह परिवार के सभी लोगों को एक-एक करके जवाब देती है. वह डॉली, पाखी, तोषू, किंजल और बा को जमकर सुनाती है.

इसके बाद वह सभी को दिए हुए तोहफे वापिस ले लेती है और किसी गरीब को देने की बात करती है, ताकि वे लोग अनुपना को दुआ दे सकते.
आगे शो में दिखाया जाएगा कि पार्टी में सभी लोग जमकर डांस करते हैं. प्रेम की हर कोई तारीफ करते हैं और आध्या उसे डांस में टक्कर देती है. तभी ईशानी का असली चेहरा सबके सामने आएगा.
पार्टी में एक लड़के से सबको पता चल जाएगा कि कैसे ईशानी उसकी कार लेकर जाती है और फिर कही मार देती है. तब अंश आगे आकर पैसे देने का वादा करता है.
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सभी लोग ईशानी को सुनाते हैं और फिर पार्टी में लग जाते हैं. इसके बाद आध्या को पता चलता है कि पार्टी में स्टाफ की कमी है तो वह खुद पैसे कमाने के लिए वेटर बनने के लिए तैयार हो जाती है.
आध्या को अंश, माही, परी सभी लोग मना करते हैं, लेकिन वह किसी की नहीं सुनती. तभी गलती से सभी बच्चे आध्या से ड्रिंक लेकर पी लेते हैं और सभी बच्चे नशे में हो जाते हैं.
तभी पार्टी में आध्या की कोई बेइज्जती करता है, तो प्रेम आगे आकर आध्या का सपोर्ट करता है और फिर सभी लोग पार्टी से निकल जाते हैं.
रास्ते में प्रेम टेंशन में होता है कि वह सभी को नशे की हालत में कैसे लेकर जाए.
लेकिन वह सभी लोग घर पहुंच जाते हैं और तब अनुपमा सबकी हालत देखकर हैरान रह जाती है.
NEXT
Explore